सरायपाली/खाद की कमी और कालाबाज़ारी के विरोध में विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में 7 अगस्त को कृषि विभाग का घेराव करेंगे क्षेत्र के किसान खाद की कमी से क्षेत्र के किसानों में है रोष
सरायपाली: सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में लगातार सामने आ रही खाद की भारी कमी और कालाबाज़ारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अब सड़कों पर उतरने जा रही है। क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता 7 अगस्त गुरुवार को कृषि विभाग सरायपाली का घेराव कर ज्ञापन सौंपेंगे।
इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक चातुरी नंद ने कहा कि सरायपाली विधानसभा के सभी सोसायटियों में खाद की कमी लगातार बनी हुई है। सोसायटियों में खाद नहीं मिलने से क्षेत्र के किसान महंगे दामों पर व्यापारियों से खाद खरीदने को मजबूर है। विधायक चातुरी नंद ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर बार बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद आज दिनांक तक किसानों की समस्या जस की तस बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान पहले रजिस्ट्री कार्यालय के समीप इक्कठे होंगे तत्पश्चात कृषि विभाग के कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए घेराव करने जाएंगे।

कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मत है कि खाद जैसी आवश्यक कृषि सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन प्रशासन की उदासीनता और बिचौलियों की मिलीभगत से किसान परेशान हैं। इस आंदोलन के माध्यम से कांग्रेस किसानों की पीड़ा को आवाज़ देने जा रही है।
विदित हो कि सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने कुछ दिनों पहले ही खाद की कमी को लेकर उच्चाधिकारियों को अल्टीमेटम दिया था और अब अल्टीमेटम की मियाद खत्म होने के बाद कृषि विभाग का घेराव करने जा रही है।