बसना/खटखटी रोड बसना में अवैध शराब परोसी जा रही थी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बसना/थाना बसना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वार्ड क्रमांक 04 खटखटी रोड स्थित एक मकान के सामने अवैध रूप से शराब पिलाते हुए एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना बसना में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अमर कुमार बेहरा नामक व्यक्ति अपने घर के सामने लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिला रहा है तथा शराब पीने की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए थाना प्रभारी को अवगत कराकर प्रधान आरक्षक अपनी टीम के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए।

गवाहों हबीब खान एवं खेमराज महंती के साथ वार्ड नं. 04 खटखटी रोड पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति लोगों को शराब परोस रहा था। पुलिस को देखते ही शराब पी रहे लोग मौके से फरार हो गए, जबकि शराब पिलाते हुए व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमर कुमार बेहरा पिता चन्द्रभानू बेहरा उम्र 32 वर्ष, निवासी खटखटी रोड, बसना बताया।

मौके से 2 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशी और 2 नग डिस्पोजल गिलास, जिसमें शराब की गंध आ रही थी, बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 36(सी) के तहत दंडनीय पाया गया, जिसे रात 9 बजे गिरफ्तार किया गया।
मामला जमानतीय होने एवं आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर उसे मुचलका पर रिहा कर दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।