महासमुंद, 6 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुडीपार में खेत में काम कर रहे एक दंपती पर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य महिला घायल हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मुडीपार निवासी राधेश्याम दीवान (35) एवं उनकी पत्नी रत्ना बाई दीवान (30) अपने खेत पर काम कर रहे थे। उनके साथ उमेश्वरी दीवान (30) भी खेत में उपस्थित थीं। दोपहर लगभग तीन बजे अचानक तेज गर्जना और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे राधेश्याम और रत्ना बाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के दौरान कुछ दूरी पर काम कर रही उमेश्वरी दीवान भी इसकी चपेट में आ गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना सरपंच और पुलिस को दी।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक दंपती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

पिथौरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गिरने की त्रासदी और इससे बचाव के उपायों की आवश्यकता की ओर इशारा करता