सरायपाली/ग्राम भूथिया तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, छात्रा घायल – पिता से की मारपीट
सरायपाली, रामचंडी कॉलेज बगईजोर में बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही ग्राम भूथिया निवासी एक छात्रा उस समय हादसे का शिकार हो गई जब वह अपनी स्कूटी से कॉलेज से घर लौट रही थी। दोपहर करीब 3 बजे से 3:30 बजे के बीच यह दुर्घटना ग्राम बालसी के पास हुई, जब छात्रा ने अपनी सहेली सावित्री अजगल्ले को छोड़ने के लिए स्कूटी रोकी थी।
छात्रा ने बताया कि जैसे ही उसकी सहेली स्कूटी से उतरी और वह स्वयं भी उतरने ही वाली थी, पीछे से आ रही स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक CG 04 QD 4011) के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे छात्रा स्कूटी सहित गिर पड़ी और स्कूटी के नीचे दब गई, जिससे उसके कमर में चोट आई तथा स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

छात्रा के पिता रोहित प्रधान, जो मोटरसाइकिल से उसके आगे-आगे जा रहे थे, घटना को देख मौके पर लौटे और स्कॉर्पियो चालक को टोका। इससे गुस्साए चालक ने रोहित प्रधान के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथ मुक्कों से मारपीट की, जिससे उन्हें बाएं कान और पेट में चोट आई। आरोप है कि चालक ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गया।

इस मामले में पीड़िता अपने पिता के साथ सरायपाली थाने पहुंची और आरोपी स्कॉर्पियो चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराओं 115(2), 125(a), 281, 296 और 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।