रायपुर, 06 अगस्त 2025:
छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप राज्य के लोक शिक्षण संचालनालय ने 5000 शिक्षकीय पदों पर भर्ती के लिए संशोधित प्रस्ताव जारी कर दिया है। यह प्रस्ताव 23 जुलाई 2025 को लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग को भेजा गया है।
प्रस्ताव के अनुसार, राज्य में निम्नलिखित शिक्षकीय पदों पर भर्ती की जाएगी:
क्रमांक पदनाम प्रस्तावित रिक्त पद

1 सहायक शिक्षक 2000
2 सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) 200
3 शिक्षक (कला संकाय, कृषि, अंग्रेजी एवं संस्कृत) 1500
4 पी.टी.आई / योग शिक्षक 300
5 व्याख्याता (अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, वाणिज्य, संस्कृत, कंप्यूटर तथा कला समूह) 1000
कुल 5000

मुख्यमंत्री ने पहले रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि प्रदेश में कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन न रहे, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। शिक्षा विभाग द्वारा अब त्वरित गति से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
नई शिक्षा नीति के अनुरूप सुधार:
प्रदेश में 18 स्थानीय भाषाओं और बोलियों में प्राथमिक शिक्षा देने की पहल के बाद, शिक्षकों की मांग और भी बढ़ गई है। साथ ही, पीएम-श्री स्कूल योजना के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्कूलों के संचालन के लिए योग्य शिक्षकों की जरूरत है।
अगले कदम:
संशोधित प्रस्ताव के अनुसार संबंधित विभागों को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है। भर्ती की प्रक्रिया, विज्ञापन, पात्रता एवं परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।