बस्तर दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने गुरुवार को जगदलपुर में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अपराधों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि जो व्यक्ति दो बार से अधिक शराब तस्करी में पकड़ा जाता है, उसकी संपत्ति विरूपित (जब्त) की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने को कहा गया।
गृहमंत्री ने जुआ और सट्टा जैसे अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को किसी भी हालत में नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और अपराधियों को कानूनी सख्ती का सामना करना पड़ेगा।
नशा विरोधी रणनीति में शामिल होंगे जनप्रतिनिधि और दवा व्यापारी
श्री शर्मा ने नशा नियंत्रण को लेकर एक समन्वित रणनीति बनाने पर जोर देते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों और दवा व्यापारियों के साथ मिलकर बैठक करें, ताकि समाज में नशा के दुष्प्रभावों को रोका जा सके।

स्वास्थ्य सेवाओं पर भी दिया गया जोर
बैठक में गृहमंत्री ने डिमरापाल स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जल्द से जल्द ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है।

राजस्व बढ़ाने ग्राम पंचायतों को मिलेगा अवसर
मंत्री ने नेशनल हाईवे और अन्य प्रमुख सड़कों के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में कॉम्प्लेक्स निर्माण की अनुमति देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि इससे पंचायतों को राजस्व मिलेगा और स्थानीय लोगों को व्यापार की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
गृह मंत्रालय के मुख्य निर्देश इस प्रकार हैं:
शराब, जुआ, सट्टा, गोधन के अवैध परिवहन और हिट एंड रन मामलों पर सख्त कार्रवाई
मोटरयान अधिनियम की गंभीर धाराओं में तत्काल केस दर्ज कर कार्रवाई