महासमुंद, 08 अगस्त 2025/ विकासखण्ड बागबाहरा अंतर्गत गुरूवार को शासकीय उच्च प्राथमिक शाला खुसरूपाली (नवाडीह) में आयोजित पालक-शिक्षक मेगा बैठक में एसडीएम बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू शामिल हुए। बैठक में उपस्थित अभिभावकों की बड़ी संख्या, विशेषकर महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखकर एसडीएम श्री साहू ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की और इसे बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए एक सकारात्मक संकेत बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अभिभावकों की बढ़ती सहभागिता बच्चों की शिक्षा और
अनुशासन सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।बैठक के दौरान एसडीएम श्री साहू ने प्रत्येक अभिभावक से व्यक्तिगत संवाद स्थापित किया और बच्चों की पढ़ाई, नियमित उपस्थिति, घर पर अध्ययन के माहौल और अभिभावकीय सहयोग पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने, होमवर्क की निगरानी करने और विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया।
इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय की सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया, बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी शैक्षणिक स्थिति, विषय ज्ञान एवं सीखने की उत्सुकता का आकलन किया। बच्चों के आत्मविश्वासपूर्ण उत्तर और सीखने की ललक देखकर उन्होंने शिक्षकों की प्रशंसा की और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बनाए रखने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।निरीक्षण के दौरान
एसडीएम श्री साहू ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, अनुशासन व्यवस्था और शैक्षणिक वातावरण की विशेष रूप से प्रशंसा की। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि इस व्यवस्था को निरंतर बनाए रखा जाए, ताकि बच्चों को पौष्टिक भोजन के साथ स्वच्छ वातावरण भी मिल सके। इस अवसर पर एबीईओ श्री रामता डे और बीईओ बागबाहरा श्री कौशल वर्मा भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में निरंतर सहयोग देने, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और विद्यालय की गतिविधियों में सहभागिता बढ़ाने पर बल दिया।
एसडीएम श्री साहू ने कहा कि पालक-शिक्षक बैठक विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद का सेतु है, जो बच्चों की

शिक्षा, अनुशासन और सर्वांगीण विकास में सकारात्मक परिणाम देता है। उन्होंने विद्यालय की समग्र गतिविधियों को उत्कृष्ट बताते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दी और इसे अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। बैठक के समापन पर विद्यालय परिवार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम साहू का आभार व्यक्त किया और उनके मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताया।
