CG: बसना : मदिरा दुकान बसना में सुपरवाइजर से मारपीट, साम तक कर्मचारीयो को बाहर करने का आरोप , रायपुर ईगल हंटर मेसर्स कंपनी के जीएम आलोक गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बसना। ग्राम लोहडीपुर चौकी भंवरपुर निवासी देवप्रसाद बरिहा, जो एमए तक पढ़ाई कर चुके हैं और विदेशी मदिरा दुकान बसना में सुपरवायजर के पद पर 05/08/2025 तक कार्यरत थे, ने थाने में लिखित आवेदन देकर अपने साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
आवेदन में देवप्रसाद ने बताया कि दिनांक 05/08/2025 को दोपहर करीब 01:00 से 02:00 बजे के बीच ईगल हंटर मेसर्स कंपनी के जीएम आलोक गुप्ता, निवासी रायपुर, विदेशी मदिरा दुकान बसना में आए। उन्होंने पूछताछ करते हुए यह जानना चाहा कि दुकान का सुपरवायजर कौन है। जब देवप्रसाद ने स्वयं को सुपरवायजर बताया, तो आलोक गुप्ता ने मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए उनका कॉलर पकड़ लिया और हाथ से उनके गालों पर 8-10 थप्पड़ मारे।

देवप्रसाद के अनुसार, आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि “तुझे शराब भट्ठी से निकाल दूंगा”। इसके बाद शाम को सभी कर्मचारियों को मदिरा दुकान बसना से निकाल दिया गया। इस घटना की सूचना अबकारी प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार झरिया को फोन से देने का प्रयास किया गया, परंतु कॉल रिसीव नहीं हुआ।

घटना के समय वहां मौजूद सहकर्मी—
1. चन्द्रमणी साहू
2. डोलामणी
3. ताण्डी देवराज बरिहा
4. रूपेश कुमार साहू
ने मारपीट होते हुए देखा।
देवप्रसाद ने आवेदन में आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने लिखित आवेदन के आधार पर अपराध धारा 296, 115(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।