महासमुंद। थाना खल्लारी क्षेत्र एक ग्राम से 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। प्र0आर0 थाना खल्लारी से मिली जानकारी के अनुसार, गुम इंसान क्रमांक 26/25 में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, किशोरी 07 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 3 बजे अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी और अब तक वापस नहीं लौटी है।
परिजनों ने बताया कि आसपास, पड़ोसियों व रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों को आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर भगा लिया है। इस पर पुलिस ने अपराध धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
लड़की का हुलिया — कद 4 फीट, रंग गोरा, चेहरा गोल, लंबे काले बाल, शारीरिक स्थिति सामान्य, घटना के समय सलवार और जींस पहने हुए थी। वह कक्षा 11वीं की छात्रा है और हिंदी व छत्तीसगढ़ी भाषा बोलती है।

पुलिस ने गुम इंसान की सूचना डीसीआरबी शाखा महासमुंद को भेज दी है और उसकी तलाश जारी है।
