रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग अब सोशल मीडिया वॉर में बदल गई है। बिजली बिल से लेकर केते एक्सटेंशन जैसे मुद्दों पर जारी बयानबाजी के बीच बुधवार को दोनों दलों ने एक-दूसरे के नेताओं को लेकर आपत्तिजनक कार्टून पोस्ट किए, जिससे विवाद और भड़क गया।
कांग्रेस के आधिकारिक पेज पर बीजेपी नेताओं को पशु के रूप में दर्शाते कार्टून साझा किए गए। जवाब में बीजेपी मीडिया सेल ने कांग्रेस नेताओं को लेकर व्यंग्यात्मक और विवादित कार्टून पोस्ट कर पलटवार किया। इन पोस्ट्स में राफेल सौदे, सेना, सर्जिकल स्ट्राइक, कर्नाटक चुनाव और भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी जैसे मुद्दों का उल्लेख किया गया।
कांग्रेस नेता धनंजय सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास प्रदेश और देश के लिए बताने को कुछ नहीं है, इसलिए वह चरित्र हनन की राजनीति कर रही है। वहीं, बीजेपी नेता दीपक उज्जवल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता पीएम और सीएम पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं, और उन्हें उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा।

वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा ने इस विवाद को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि नेताओं को बंदर और कुत्ते जैसे जानवरों के रूप में दिखाना राजनीति के स्तर को गिराता है। उन्होंने याद दिलाया कि दोनों दल नेहरू, सरदार पटेल और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं की विरासत का दावा करते हैं, इसलिए उन्हें मर्यादित राजनीति करनी चाहिए।

यह पहला मौका नहीं है जब दोनों दल सोशल मीडिया पर आमने-सामने आए हों। विधानसभा चुनाव से पहले भी इसी तरह की पोस्ट्स और तीखी बयानबाजी हो चुकी है