बसना: रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरन्दर मिश्रा के गृहग्राम, बसना विधानसभा के दुर्गापाली में 11 अगस्त को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत 251 सिंदूर के पेड़ लगाए जाने का वृहद कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद रूपकुमारी चौधरी, बसना विधायक सम्पत अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष एतराम साहू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
रायपुर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पहलगांव में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है। साथ ही शहीदों की याद को जीवंत रखने के साथ-साथ यह पहल समाज में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगी।
