रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के मुताबिक अगले पांच दिनों तक राज्य में वज्रपात, मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश होगी। वहीं पूरे प्रदेश में 12 अगस्त से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। अगले पांच दिनों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी होगी। वहीं कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
भारी से बहुत भारी बारिश
पिछले 24 घंटों में राज्य में एक-दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई है जबकि अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.2°C दुर्ग में और न्यूनतम तापमान 21.0°C राजनांदगांव में दर्ज हुआ।
आंकड़ों में बारिश
बारिश के आंकड़ों की बात करें तो करपावंड-7, वांड्राफनगर-7, मैनपुर-7, ओरछा-12, बस्तर-7, कुसमी-7, कोहकामेटा-7, , कुनकुरी-6, बकावंड-5, कटेकल्याण-5, छोटेडोंगर-5, चलगली-5, जगदलपुर-5, बड़े बचेली-4, बरपाली-4, चांदो-4, बालोद-4, जशपुरनगर-4 सहित अन्य स्थानों पर 1-3 सेमी बारिश हुई है।

मानसून टर्फ पंजाब से बंगाल तक
मानसून टर्फ पंजाब से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की तक फैला हुआ है। इसके साथ ही बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल तट के ऊपर हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है जो समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके अलावा एक और टर्फ उत्तर प्रदेश से दक्षिण बांग्लादेश तक फैली हुई है। मानसून ब्रेक की स्थिति समाप्त होने के कारण वर्षा गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है।

मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक 12 अगस्त से प्रदेश में व्यापक वर्षा की संभावना है। इस दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट और मौसम में ठंडक बढ़ने की संभावना है