रायगढ़। जिले के कापू थाना क्षेत्र के विजयनगर ग्राम पंचायत अंतर्गत कंडरजा मोहल्ले में सड़क की बदहाली ने इंसानियत की मिसाल देखने को मजबूर कर दिया। शुक्रवार को कंडरजा निवासी लक्ष्मण राठिया की पत्नी तुलसी बाई (55) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तेज बुखार और कंपकंपी से पीड़ित पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए न तो एम्बुलेंस पहुंच पाई और न कोई वाहन।
मजबूर होकर लक्ष्मण ने पड़ोसी दुलेश्वर की मदद से पत्नी को गोद में उठाया और कीचड़ से भरी सड़क पर लगभग 1 किलोमीटर पैदल चला। जब पक्की सड़क का हिस्सा आया, तब ऑटो से 15 किलोमीटर का सफर तय कर कापू अस्पताल पहुंचे, जबकि गांव से अस्पताल की सीधी दूरी महज 5 किलोमीटर है।
ग्रामीणों के अनुसार कंडरजा से पंडरापाठ और बिलाईढोड़ी जाने वाली सड़क वर्षों से नहीं बनी है। बरसात में कीचड़ के कारण चारपहिया वाहन गांव तक नहीं आ पाते। कई बार मांग के बावजूद अब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ।
ग्राम पंचायत के सरपंच विष्णुप्रसाद राठिया ने बताया कि सड़कों की मरम्मत और पक्की सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव ग्राम सभा में रखा गया है और प्रयास जारी है!