बसना-पदमपुर रोड पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार वेगनआर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत
बसना, 10 अगस्त 2025 — ओडिशा के बरगढ़ जिले के ग्राम डोंगरीपाली निवासी 42 वर्षीय जगजीवन मिरी की आज दोपहर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जगजीवन मिरी अपने काम से बसना आए थे और वापस मोटरसाइकिल (हिरो पैशन प्रो, क्रमांक OD17 P 5983) से घर लौट रहे थे।
करीब 3:40 बजे बसना-पदमपुर रोड पर ग्राम छोटेडाभा स्थित सरस्वती राइस इंडस्ट्रीज के पास सामने से आ रही वेगनआर कार (क्रमांक CG 06 GW 4987) के चालक ने कथित रूप से तेज और लापरवाह गति में वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जगजीवन मिरी के दाहिने पैर में गंभीर चोट लगने के साथ अधिक खून बहने लगा।
उन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई और परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आगे की जांच शुरू कर दी है।



