बागबाहरा/चंडी मंदिर रोड पर युवक से लूट: धारदार हथियार से धमकाकर मोबाइल, घड़ी और हेडफोन लूटे रिपोर्ट दर्ज
बागबाहरा। थाना बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम वार्ड नं. 11 बाजारपारा निवासी एक युवक के साथ चंडी मंदिर रोड पर लूट की वारदात हुई है। पीड़ित युवक, जो कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है, ने पुलिस को बताया कि वह 10 अगस्त को अपने स्कूटी (क्रमांक CG 06 HC 0183) से चंडी मंदिर दर्शन के लिए गया था।
दर्शन के बाद लौटते समय व्यायामशाला के पास बाथरूम करने के लिए रुका, तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक आए। पहले वे आगे निकल गए, लेकिन थोड़ी दूर जाकर वापस लौटे और धारदार हथियार से धमकाते हुए उसके गले पर रख दिया।
आरोपियों ने पीड़ित के पास से iPhone 14 Pro Max, OLEVS कंपनी की घड़ी और Redmi कंपनी का हेडफोन, जिसकी कुल कीमत करीब ₹35,000 बताई गई है, छीन लिए। उसी दौरान पीछे से आती एक मोटरसाइकिल को देखकर आरोपी सामान लेकर चंडी मंदिर की ओर फरार हो गए।
पीड़ित ने घर जाकर घटना की जानकारी अपने मामा को दी और फिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।