पिथौरा: हाईवे पर सड़क हादसा, कंटेनर वाहन चालक की मौत
पिथौरा। दिनांक 17 अगस्त 2025 की सुबह करीब 4 बजे एनएच-53 पर ग्राम टेका के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अहमदाबाद (गुजरात) की एसएमटी कंपनी का कंटेनर वाहन क्रमांक GJ 01 LT 9768 रांची (झारखंड) से पार्सल सामान लेकर गुजरात की ओर जा रहा था।
वाहन में ड्राइवर मोहम्मद शादाब खान व उसके साथ हेल्पर मौजूद थे। हेल्पर ने बताया कि जब वे ग्राम टेका के पास पहुंचे तो एक अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन को बिना किसी संकेत के लापरवाहीपूर्वक सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। इसी दौरान कंटेनर वाहन पीछे से टकरा गया, जिससे उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

टक्कर में कंटेनर चालक मोहम्मद शादाब खान गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर, गुप्तांग व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक अपना वाहन लेकर पिथौरा की ओर फरार हो गया।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना पिथौरा ने धारा 106(1)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।