सरायपाली : ओम हॉस्पिटल में अब हर रोग का बेहतर इलाज, अनुभवी चिकित्सक डॉ. मीरा देवांगन करेंगी परामर्श
सरायपाली/ NABH एंट्री लेवल से मान्यता प्राप्त ओम हॉस्पिटल में अब मेडिसिन विभाग की सुविधाएँ और मजबूत हो गई हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि यहाँ अब अनुभवी चिकित्सक डॉ. मीरा देवांगन (MBBS, MD Medicine) प्रतिदिन परामर्श देंगी।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार डॉ. देवांगन को मेडिसिन विभाग में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वे रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे तक मरीजों का उपचार करेंगी।

इलाज होने वाले प्रमुख रोग

लकवा
मधुमेह (शुगर)
हृदय रोग
थायराइड
मिर्गी
निमोनिया/टीबी
उच्च रक्तचाप (ब्लड प्रेशर)
वात रोग
गुर्दे की बीमारी
फेफड़ों से संबंधित बीमारियाँ
पीलिया/हेपेटाइटिस
एनीमिया (खून की कमी)
विशेष सुविधाएँ
👉 आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड एवं अन्य इंश्योरेंस से इलाज की सुविधा
👉 बीजू कार्ड से निःशुल्क उपचार
👉 प्रत्येक गुरुवार निःशुल्क परामर्श
अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि सही सलाह और बेहतर उपचार के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य परामर्श अवश्य लें।
संपर्क हेतु :
ओम हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे, सरायपाली (छत्तीसगढ़)
मोबाइल : 83700-08551 / 83700-08558