बलौदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : जगन्नाथ मंदिर के पास दो आरोपी धारदार हथियार सहित गिरफ्तार
बलौदा (महासमुंद)। थाना बलौदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सलडीह में सार्वजनिक स्थल पर हथियार लहराकर लोगों को डरा–धमका रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 12 बजे थाना बलौदा में पदस्थ सउनि सनातन बेहरा को सूचना मिली कि ग्राम सलडीह के अभिमन्यु उर्फ जितेन्द्र भोई पिता डोलामणी भोई (उम्र 25 वर्ष) एवं हरिबन्धु धवल पिता मंगन धवल (उम्र 33 वर्ष) धारदार हथियार लेकर जगन्नाथ मंदिर के पास आम गली में लोगों को धमका रहे हैं।

सूचना पर पुलिस टीम हमराह प्र.आर. रघुमणी भगत, आर.क्र. विभिषण टंडन एवं आर.क्र. महेन्द्र कोसरे के साथ मौके पर पहुँची। ग्राम के दयानंद पटेल एवं चुड़ामणी मेहेर को धारा 179 BNSS के तहत नोटिस देकर कार्यवाही में सहयोग लिया गया।

मौके पर दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर अभिमन्यु भोई के कब्जे से लोहे का धारदार कत्ता एवं हरिबन्धु धवल के पास से लोहे का धारदार तब्बल बरामद किया गया। दोनों आरोपियों से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन प्रस्तुत न करने पर हथियारों को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।
दोनों आरोपियों को क्रमशः 13:20 एवं 13:30 बजे गिरफ्तार कर उनके परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।
थाना बलौदा पुलिस की इस कार्रवाई से ग्राम में शांति और सुरक्षा की स्थिति कायम रही।