बसना (महासमुंद)। बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए अब क्षेत्रवासियों को बाहर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में शिशु रोग विभाग की उन्नत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. साँवर अग्रवाल 31 अगस्त 2025, सुबह 11 बजे से उपलब्ध रहेंगे। यहाँ नवजात शिशुओं एवं बच्चों के लिए विशेष आईसीयू, पूर्ण टीकाकरण की सुविधा तथा गंभीर व जटिल बीमारियों का संपूर्ण इलाज और ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है। अस्पताल में अत्याधुनिक 96 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन, डिजिटल एक्स-रे, USG और EEG जैसी जांच सुविधाएँ मौजूद हैं। इसके साथ ही किफायती दरों पर इलाज उपलब्ध रहेगा तथा राशन कार्ड/आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को भी उपचार की सुविधा दी जाएगी। अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना जिला महासमुंद में अब बच्चों के इलाज के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
संपर्क : 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100