सरायपाली : कुटेला गांव में ताश खेलने की बात पर दो पक्षों में विवाद, मारपीट और तोड़फोड़
सरायपाली/ थाना सरायपाली क्षेत्र के ग्राम कुटेला में 29 अगस्त की रात लगभग 8:30 बजे ताश खेलने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौच, मारपीट और कार तोड़फोड़ तक की नौबत आ गई। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना सरायपाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पहले पक्ष सूरज पटेल ऊर्फ सूर्यप्रकाश पटेल की रिपोर्ट के अनुसार, वह अपने चाचा दिनेश पटेल के साथ दुर्गा चौक पर बैठा था तभी गांव का नारायण पटेल आया और ताश खेल बीच में छोड़कर भागने की बात पर मां-बहन की गाली देने लगा। मना करने पर नारायण ने कालर पकड़कर हाथ-मुक्का से मारपीट की। कुछ देर बाद उसका बेटा अतुल पटेल आया और उसे वहां से ले गया। इसके बाद सूरज और दिनेश पटेल जब अपनी कार (क्रमांक CG 06 HB 7479) से थाना सरायपाली जा रहे थे तो कुटेला चौक पर अमित पटेल डस्टर कार से और अजित पटेल मोटरसाइकिल से आकर कार रोक लिए। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौच करते हुए दोनों को जान से मारने की धमकी दी और कार से बाहर निकालकर हाथ-मुक्का से मारपीट की तथा कार के पीछे का कांच तोड़ दिया। इस दौरान श्रीकांत प्रधान और देवेंद्र नायक मौजूद थे। श्रीकांत प्रधान को भी गाली-गलौच कर हाथ-मुक्का से मारा गया, जिससे उसके हाथ की उंगली और कंधे पर चोट आई। सूरज पटेल ने बताया कि उसे दाहिने कान और कमर में चोट लगी है तथा दिनेश पटेल को होंठ और सीने पर चोट आई।

वहीं, दूसरे पक्ष नारायण पटेल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वह दुर्गा चौक गया तो वहां सूरज पटेल और दिनेश पटेल बैठे थे। उसने कहा कि कल तुम लोग ताश में हार गए थे, इसी बात पर बहसबाजी शुरू हुई। नारायण पटेल का आरोप है कि सूरज और दिनेश ने उसे मां-बहन की गाली दी और जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे से हमला किया। मारपीट से उसे दाहिने हाथ की कोहनी, पेट, बाईं आंख के नीचे और सिर में चोट आई। इस घटना को उसका पुत्र अतुल पटेल, वीरेंद्र नायक और जितेंद्र मांझी ने देखा।

दोनों पक्षों की शिकायत पर थाना सरायपाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।