सरायपाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : तीन जगह छापा, गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद/सरायपाली। सरायपाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में पुलिस ने कुल 1 किलो 449 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 70 हजार रुपए आंकी गई है।
तीन जगह दबिश, तीन आरोपी गिरफ्तार

👉 पहली कार्रवाई में पुलिस ने दिलचंद सहिस पिता जगन्नाथ सहिस (26 वर्ष), निवासी सरायपाली को गिरफ्तार किया। उसके पास से 216 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 10,000 रुपए) और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।

👉 दूसरी कार्रवाई घंटेश्वरी मंदिर, अंबेडकर नगर के पास की गई। यहां पुलिस ने चूडामणि महापात्र पिता जगन्नाथ महापात्र (28 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक-11, सरायपाली को पकड़ा। उसके पास से 400 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 30,000 रुपए) और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
👉 तीसरी कार्रवाई ग्राम सागरपाली में हुई। पुलिस ने यहां गोपाल साहू पिता स्व. तोरण साहू (41 वर्ष), निवासी सागरपाली को गिरफ्तार किया। उसके पास से 833 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 30,000 रुपए) और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS Act की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ जारी है ताकि गांजा सप्लाई चैन से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा हो सके।
पुलिस की सख्ती
सरायपाली थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।