सांकरा : बड़े लोरम मे अवैध बोरलाइन कनेक्शन को रोकने पर मारपीट थाना मे एफआईआर दर्ज
सांकरा (महासमुंद)। थाना सांकरा क्षेत्र के ग्राम बड़े लोरम में सोमवार सुबह पानी के अवैध कनेक्शन को रोकने पर विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार गांव के इंदर साहू ने सुबह करीब 7 बजे देखा कि गांव का रोहित प्रधान उनके बोरलाइन से अवैध कनेक्शन खींचकर नाले में पानी मोटर चला रहा था।
इंदर साहू ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें मां-बहन की गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि रोहित प्रधान ने उनकी गर्दन पकड़कर चप्पल और हाथ-मुक्कों से हमला किया, जिससे उनके सिर और गर्दन में चोटें आईं।

घायल इंदर साहू का इलाज सीएचसी पिथौरा में कराया गया। घटना को पीड़ित के बेटे ऋषिकेश साहू व नीलप्रकाश डोंगरीपाली ने देखा और बीच-बचाव किया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
