बागबाहरा चंडी माता मंदिर के पास वन्य प्राणी भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाने वाले के खिलाफ पतासाजी जारी किया जाएगा कानूनी कार्रवाई
महासमुंद/ बागबहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत चण्डीमाता मदिर के समीप अनैतिक रूप से वन्य प्राणी भालू के साथ छेड़छाड़ करते हुए कोल्डड्रिंक पिलाते हुए वीडियो वायरल करने के मामले में वन अपराध क्रमांक 19929/20 दिनांक 12-09-2025 दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर वीडियो वायरल करने वाले की पतासाजी की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी वन महासमुंद श्री गोविंद सिंह ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि वन्यप्राणी के साथ छेड़छाड़ करने वाला बिलासपुर ज़िले के तखतपुर का रहने वाला है जिसके पतासाजी के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी बाग़बहरा श्री लोकनाथ ध्रुव अपनी टीम के साथ पतासाजी कर रहे है।
बिलासपुर वनमंडल के तखतपुर वन परिक्षेत्र की टीम भी सहयोग लिया जा है ।जैसे ही अपराधी पकड़ में आता है तो उसके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा, 27(4), 51 के तहत कार्रवाई की जाएगी