महासमुंद: सिरपुर क्षेत्र से मोटर वाईंडिंग दुकान के बाहर से गायब हुई बाइक, मामला दर्ज
महासमुंद। थाना तुमगांव अंतर्गत सिरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम खमतराई में अज्ञात चोरों ने एक किसान की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खमतराई निवासी राजेश ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे वह अपने बड़े भाई धर्मेन्द्र ध्रुव की मोटर वाईंडिंग दुकान पर गया था। उसने अपनी हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल (हरा रंग, क्रमांक CG06GQ6731, कीमत लगभग 10 हजार रुपए) दुकान के बाहर खड़ी कर दी और नहाने के लिए घर चला गया। करीब पंद्रह मिनट बाद लौटने पर उसने देखा कि उसकी मोटरसाइकिल गायब है।
पीड़ित ने दो दिनों तक स्वयं तलाश की, लेकिन जब वाहन का कोई सुराग नहीं मिला तो 21 सितंबर को सिरपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोग चिंतित हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी का पता लगाकर बाइक बरामद करने की कार्रवाई की जाएगी।