सरायपाली : कम खर्च में मिलेगा बेहतर इलाज, ‘नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल’चिवराकुटा, सिंघोड़ा
सरायपाली/महासमुंद।
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अब सरायपाली और आसपास के ग्रामीण अंचलों के मरीजों को बड़े शहरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। चिवराकुटा, सिंघोड़ा (जिला महासमुंद) में नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत हो गई है, जहां अनुभवी डॉक्टरों और आधुनिक मशीनों के जरिए कम खर्च में बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
हॉस्पिटल में जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. जय प्रकाश वर्मन, मेडिसिन एवं इंटेंसिविस्ट डॉ. नेलन लुगुन, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट एवं पेन फिजिशियन डॉ. रश्मि वर्मन तथा माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. लक्ष्मी वर्मन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सभी डॉक्टर बड़े मेडिकल कॉलेजों और प्रतिष्ठित संस्थानों से अनुभव प्राप्त कर चुके हैं।
सस्ती दरों पर इलाज
यहाँ नॉर्मल डिलीवरी मात्र ₹10,000, ऑपरेशन डिलीवरी ₹15,000 + टैक्स व मेडिसिन, पाइल्स व फिस्टुला ऑपरेशन ₹15,000 + टैक्स, हाइड्रोसील ऑपरेशन ₹10,000, जबकि लैप्रोस्कोपिक गॉल ब्लाडर ऑपरेशन ₹25,000 + टैक्स व मेडिसिन में उपलब्ध है। हॉस्पिटल में 4D सोनोग्राफी की सुविधा भी है और अब तक 15,000 से अधिक सर्जरी का अनुभव डॉक्टरों की टीम के पास है।
उपलब्ध इलाज व ऑपरेशन
यहां पेट दर्द, सीने का दर्द, जोड़ और मांसपेशियों की समस्या, अस्थमा, शुगर, ब्लड प्रेशर, एलर्जी, संक्रमण, टी.बी., मलेरिया, माइग्रेन सहित तमाम बीमारियों का इलाज उपलब्ध है। इसके अलावा सभी प्रकार के हड्डी, स्त्री रोग, कैंसर, थायराइड, ट्यूमर, बवासीर, फिस्टुला, फिशर, हर्निया, अपेंडिक्स व पित्त की थैली जैसे जटिल ऑपरेशन भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में किए जा रहे हैं।
आपातकालीन व निःशुल्क सुविधा
नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 24×7 आपातकालीन इलाज उपलब्ध है। साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों को सूचीबद्ध बीमारियों का इलाज निःशुल्क किया जाएगा।
संपर्क के लिए:
☎️ 94241-84383, 83310-15859