महासमुंद/मंडी तालाब बागबाहरा में धारदार हथियार से युवक पर हमला, मामला दर्ज
बागबाहरा/महासमुंद। थाना बागबाहरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 रावणभांठा निवासी एक युवक पर मंडी तालाब के पास धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाना आकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित युवक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह 23 सितंबर की शाम करीब 6:30 बजे अपने साथी कन्हैया ध्रुव के साथ मंडी तालाब बागबाहरा में बैठकर मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान अर्जुन गोस्वामी अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौच करने लगा। पीड़ित द्वारा विरोध करने पर अर्जुन ने हाथ में रखे धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। वहीं, अर्जुन के साथियों ने भी हाथ मुक्का से मारपीट की।
हमले में पीड़ित को सिर, बाएं गाल और दाहिने हाथ की भुजा में गंभीर चोटें आईं। घटना के दौरान साथी कन्हैया ध्रुव ने बीच-बचाव कर शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग वहां पहुंच गए और आरोपी भाग खड़े हुए।
चोटिल युवक को पहले सरकारी अस्पताल बागबाहरा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल महासमुंद और बाद में रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया। उपचार के बाद पीड़ित ने अगले दिन 24 सितंबर को थाना बागबाहरा में रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना पुलिस ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर आरोपी अर्जुन गोस्वामी व उसके साथियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS एवं 3(5)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।