महासमुंद -/मिल के गर्म राख में फंसकर 2 पषुओ की दर्दनाक मौत जिले भर में कई राइसमिल वाले जहां तहां कर रहे है डंपिग रास्ते मे भी उड़ते रहते है राखड़
महासमुंद – हेमन्त वैष्णव
राइस मिल के फेके गए राखड़ में फंसकर 2 पषुओ की दर्दनाक मौत हो गई है जिसका वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है वायरल वीडियो को देखने से पता चलता है की राईसमिल द्वारा फेके गए गर्म राख में दो गायें जा फंसी और वहां से नहीं निकलने में कामयाब नही हो पाई और दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के झलप क्षेत्र के ग्राम टूरीडीह मुक्ति धाम के पास राइस मिलर द्वारा खुले गड्ढे में राईस मिल से निकले गर्म राखड़ को डाल दिया जा रहा है। इसी का नतीजा रहा कि बीते दिन दो गायों की गर्म राखड़ में फंस कर अपनी जान गंवा दी।

बता दे की राइसमिलरो द्वारा कई जगहों पर अवैध रूप से डम्पिंग करते करते दलदल बन चुके है ऐसे जगहों से भारी बदबू आती है इसके अलावा बरसात में इन दलदलों का पानी बांध और खेतो तक पहुचता है और पानी को पूरी तरह प्रदूषित करता है ।

सिर्फ झलप ही नही हाइवे किनारे और कई जगहों नदी नालों और बसना के आस पास भी शासकीय जगहों में राइसमिल से निकलने वाले राखड़ को जहां ताहा डाला जा रहा है जिसको लेकर सासन प्रसासन सख्त नही है जिसके कारण राइस मिलरों द्वारा नियम के विरुद्ध जहां तहां शासकीय जगहों में राखड़ को डम्पिंग कर रहे है जिसके कारण पसु और आम लोग भी हादसा की शिकार हो सकते है ।
इसके अलावा राइसमिल से निलकने वाले राखड़ो से पानी और खेत भी पूरी तरह प्रदूषित होता है और संक्रमण का खतरा बना रहता है