महासमुंद/तुमगांव ग्राम पीढ़ी में महानदी किनारे मछली मारने गए युवक की बाइक और मोबाइल चोरी
तुमगांव। थाना तुमगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीढ़ी में रहने वाले एक युवक की बाइक और मोबाइल चोरी हो गई। पीड़ित मछली व्यवसाय करता है और घटना 23 सितंबर 2025 की सुबह की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पीढ़ी निवासी युवक अपने साथी लिलाधर निषाद के साथ सुबह करीब 8 बजे मछली मारने के लिए हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG04MP5915) से महानदी एरीकेशन किनारे गया था। दोनों ने मोटरसाइकिल किनारे खड़ी कर मछली मारने का काम शुरू किया। करीब 10 बजे जब वे वापस लौटे तो देखा कि मोटरसाइकिल वहां से गायब थी।
पीड़ित ने आसपास तलाश की, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। चोरी हुई बाइक की कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई गई है। इसके अलावा बाइक में रखा एक मोबाइल फोन (रेडमी 10A, कीमत करीब 2000 रुपये) भी चोरी हो गया।
पीड़ित ने मामले की लिखित रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 303(2)-BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।