बसना और अरेकेल मे अवैध शराब पर शिकंजा, शराब पिलाने वाला भी गिरफ्तार – जनपद चौक पर मारपीट का केस दर्ज
बसना (महासमुंद)।
बसना थाना पुलिस ने लगातार दो दिनों में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसते हुए दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। इसके अलावा जनपद चौक क्षेत्र में गाली-गलौज और मारपीट की गंभीर घटना भी सामने आई है। पुलिस ने सभी मामलों में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
अरेकेल में हाथ भट्ठी शराब जब्त
दिनांक 25 को प्रधान आरक्षक हमराह स्टाफ के साथ वार्ड क्रमांक 16, अरेकेल में अवैध शराब की सूचना पर दबिश देने पहुंचे। मुखबिर की निशानदेही पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसका नाम ओंकार चौहान (42 वर्ष, पिता कन्हैया लाल चौहान, निवासी वार्ड क्रमांक 16, अरेकेल, थाना बसना) बताया गया। आरोपी के पास से पीले रंग की जरीकेन में भरी हुई चार लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब (कीमत करीब 800 रुपये) बरामद की गई।
शराब रखने और बिक्री करने के संबंध में जब उससे कागजात मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने मौके पर ही शराब को जप्त कर सीलबंद किया और आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया। यह अपराध जमानतीय श्रेणी का होने से आरोपी को मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
वार्ड क्रमांक 02 में शराब पिलाने वाला पकड़ा गया इसके एक दिन पहले, 24 सितम्बर को थाना पुलिस को सूचना मिली कि बिन्याबीन पाईक (50 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 02, बसना) अपने घर के सामने लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिला रहा है और शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शराब पी रहे लोग पुलिस को देखकर भाग निकले। आरोपी को मौके से पकड़ लिया गया।
आरोपी के पास से देशी प्लेन शराब की दो खाली बोतलें और दो डिस्पोजल गिलास जब्त किए गए जिनमें शराब की गंध आ रही थी। वैध लाइसेंस या परमिट न होने पर आरोपी के खिलाफ धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। उसे गिरफ्तार कर बाद में जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
जनपद चौक पर गाली-गलौज और मारपीट इसी दौरान 24 सितम्बर की रात करीब 8:30 बजे बसना जनपद चौक स्थित गौरी पान ठेला के पास मारपीट की घटना हुई। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह गुटखा खरीदने गया था, तभी मौके पर मौजूद सल्लू खान, नेपाल सोनी और नेपाल सोनी का पिता उससे बहस करने लगे। तीनों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया।
आरोपियों में नेपाल सोनी ने हाथ मुक्कों से वार किया, जबकि सल्लू खान और नेपाल सोनी के पिता ने पास में रखी ईंट उठाकर मारने की कोशिश की। घटना में पीड़ित को सिर, हाथ और आंख में गंभीर चोटें आईं। घटना को मौके पर मौजूद राजू खान और शेखर टंडन ने देखा। पीड़ित ने अपने परिजन को घटना बताई और बाद में थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।