बागबाहरा कॉलेज रोड पर तेज रफ्तार बाइक ने ली जान: अज्ञात युवक की हुई पहचान, पुलिस ने किया मर्ग कायम
बागबाहरा (महासमुंद)। थाना बागबाहरा क्षेत्र में 16 सितंबर की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा बागबाहरा कॉलेज रोड पर हुआ, जब एक तेज और लापरवाही से चल रही काली रंग की बजाज सीटी 100 (नंबर CG 04 MM 0283) मोटरसाइकिल ने सामने चल रही बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से आगे चल रहे बाइक सवार की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।
चश्मदीद गवाह किशन सोनवानी (उम्र 29 वर्ष, निवासी बाजारपारा बागबाहरा) ने बताया कि दुर्घटना के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त संतोष खडिया पिता नैनसिंह खडिया (उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम सोनासिल्ली, थाना पिथौरा, जिला महासमुंद) के रूप में हुई।
थाना बागबाहरा पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर 0/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम किया था। बाद में चश्मदीद गवाह के कथन और घटनास्थल की पुष्टि के बाद असल मर्ग क्रमांक 84/2025 दर्ज कर जांच में लिया गया।
डॉक्टर प्रवेश अग्रवाल (CHC बागबाहरा) द्वारा जारी अस्पताली मेमो के अनुसार युवक की मौत सड़क दुर्घटना से हुई गंभीर सिर की चोट (RTA Head Injury) के कारण हुई है। घटना की सूचना एसडीएम बागबाहरा को भी भेजी गई है।
फिलहाल पुलिस फरार आरोपी बाइक चालक की तलाश में जुट गई है।