महासमुंद/बसना भंवरपुर में शराब सेवन करते आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई
महासमुंद/बसना। चौकी भंवरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते गिरफ्तार किया है।
प्रधान आरक्षक राजेश सोनी (आर.क्र. 597) ने बताया कि दिनांक 27 सितंबर 2025 को हमराह आरक्षक 602 के साथ ग्राम भंवरपुर, पंडकीपाली की ओर गश्त पर रवाना हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मां समलेश्वरी मंदिर के पीछे एक व्यक्ति शराब का सेवन कर रहा है।
सूचना की तस्दीकी पर मौके पर पहुंचकर देखा गया तो आरोपी दिलदास बरिहा पिता चरण सिंह बरिहा उम्र 40 वर्ष निवासी अजगरखार शराब सेवन की स्थिति में पाया गया। उसका परीक्षण बेथएनालाइजर मशीन से करने पर शराब सेवन की पुष्टि हुई।
आरोपी का कृत्य धारा 36(च) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पाया गया। मौके पर ही देहाती नालसी क्रमांक 0/25 दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। बाद में सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।