सरायपाली/राजपूत समाज के नुआखाई मिलन समारोह समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान
सरायपाली। राजपूत समाज द्वारा बरगढ़ में आयोजित सामाजिक नुआखाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बरगढ़ व आसपास क्षेत्रो के राजपूत समाज के ओडिशा के पूर्व सांसद प्रभास सिंह व सरायपाली की रूबी सिंह ठाकुर के साथ ही अनेक पदाधिकारी व वरिष्ठजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ ही विभिन्न विधाओं में सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। रूबी सिंह ठाकुर (अध्यक्ष राजपूत समाज सरायपाली) ने बताया कि बरगढ़ में आयोजित इस सामाजिक नुआखाई मिलन समारोह को सभी सामाजिक बंधुओ ने सराहा। समाज मे व्याप्त कुरूतियो व रूढ़िवादी परम्पराओ को भी त्यागने पर जोर दिया गया। सामाजिक मीटिंग में समाज उत्थान को लेकर वार्तालाप भी हुई।
ओडिशा के समाज वाले इतनी छोटी उम्र में समाज को एक जुट करने का जो बीड़ा उठाया है साथ ही सामाजिक कार्य को सक्रिय रूप से करने के लिए जो उदाहरण प्रस्तुत किया है वह प्रसंशनीय है। इस अवसर पर विभिन विधाओं में अपनी योग्यता प्रदर्शित करने वाले बच्चो में आशुतोष ठाकुर, महक भिटरिया, मुश्कान भित्रीया, रोशनी सिंह दानी, सौम्या भित्रीया, खुशी करचुल व रोशन करचुल को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के सुशील ठाकुर (अध्यक्ष), हेमराज बुडक (सचिव), अंतर्यामी भित्रीया (यूथ प्रेजिडेंट), केदार सिंह, शंभु सिंह, महेंद्र सिंह, सहजोग लिपन ठाकुर व शिशु राउत सहित अनेक सामाजिक ज़न उपस्थित थे ।


