सरायपाली : ओम हॉस्पिटल में विटामिन की कमी और कमजोरी का आधुनिक उपचार शुरू
सरायपाली। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सरायपालीवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अब स्थानीय ओम हॉस्पिटल में विटामिन की कमी, कमजोरी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के लिए आधुनिक इलाज और परामर्श की विशेष व्यवस्था शुरू की गई है।
हॉस्पिटल प्रबंधन ने जानकारी दी कि यहां मरीजों को विटामिन, आयरन और कैल्शियम की कमी की जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, पाचन संबंधी बीमारियों, सर्दी, खांसी और वायरल संक्रमण का भी प्रभावी इलाज किया जाएगा। इसके अलावा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की नियमित जांच की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
हॉस्पिटल में मरीजों का उपचार वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मीरा देवड़ानी द्वारा किया जाएगा, जिन्हें मेडिसिन विभाग में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक मरीजों के परामर्श हेतु उपलब्ध रहती हैं।
जनहित को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल ने विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया है। आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और इंश्योरेंस के माध्यम से उपचार की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा बीपीएल कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। विशेष रूप से प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श शिविर भी आयोजित किया जाता है।
ओम हॉस्पिटल, सरायपाली में स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे पर स्थित है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराएँ और समय पर उपचार प्राप्त करें।