महासमुंद/शिक्षक रमेश लाल पटेल को सेवानिवृत्ति के दिन ही मिला पेंशन भुगतान आदेश कलेक्टर श्री लंगेह ने शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया
महासमुंद/राज्य शासन के मंशानुरूप कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बाराडोली के शिक्षक श्री रमेश लाल पटेल को 30 सितम्बर को सेवानिवृत्ति के अवसर पर ही पेंशन भुगतान आदेश प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षक श्री रमेश लाल पटेल को पीपीओ प्रदान करते हुए पुष्पगुच्छ, शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, श्री रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे, जिला परियोजना समन्वयक श्री रेखराज शर्मा एवं जिला कोषालय अधिकारी महासमुंद श्री संजय कुमार चौधरी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होता है और विद्यार्थियों के जीवन निर्माण में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि श्री पटेल ने अपने लंबे कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है वह सराहनीय है। कलेक्टर ने उनके निष्ठापूर्ण सेवाभाव के लिए बधाई देते हुए स्वस्थ, सुखी व सम्मानपूर्ण जीवन की कामना की। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति होने पर उसी दिन पीपीओ प्रदान करने कहा है। उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को भी हर माह सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी की सूची तैयार करते हुए संबंधित विभाग को प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश देने कहा है।
इस अवसर पर शिक्षक श्री रमेश लाल पटेल ने शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन मेरे लिए खुशी का दिन है, शासन के इस निर्णय से आज मुझे सेवानिवृत्ति के ही दिन पेंशन भुगतान आदेश के साथ ही सभी देयक प्रदान किया गया। इसके लिए शिक्षक श्री पटेल ने शासन एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सेवानिवृत्ति पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी ने उन्हें अवकाश नगदीकरण की राशि, भविष्य निधि फाइनल भुगतान, परिवार भत्ता निधि राशि, उपादान राशि सहित सभी देयक प्रदान किए। इस अवसर पर कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी के शाखा प्रभारी श्री रुपेश महापात्र का विशेष योगदान रहा।