सरायपाली चिरायु लाभान्वित बच्चों का किया गया सम्मान
सरायपाली–स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान एक भारत सरकार की पहल है, जिसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से 17 सितंबर 2025 को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया इसका उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार करना है. इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव के निर्देशन एवं डॉक्टर कुणाल नायक बीएमओ सरायपाली के मार्गदर्शन में चिरायु दल सरायपाली द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको पोषण संबंधी जानकारी एनीमिया से बचाव जंक फूड से दूर रहना बालिकाओं को माहवारी संबंधी स्वच्छता आदि के बारे में तथा बालकों को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी गई चिरायु से लाभान्वित बच्चे जिनके हृदय रोग का उपचार चिरायु दल द्वारा किया गया।
उन बच्चियों को प्रोत्साहन करने हेतु उनसे गृह भेंट कर उनको उपहार भी दिए गए ज्ञात हो कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिरायु दल सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों में जाकर बच्चों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रहे हैं उपयुक्त कार्यक्रम में डॉ. अनुपा दाश डॉ. राजेश सिंह डॉ.जनक जेरी डॉ.जयश्री दुत्तकामणी भीष्मप्रताप राणा परमेश्वर सेन उसत पटेल एवं सुनीता साव का विशेष योगदान रहा |*