मैं ग्राम लम्बर थाना सरायपाली का निवासी हूं कक्षा 10 वीं तक पढाई किया हूं। मां संतोषी फ्युल्स सागरपाली में करीबन 03 साल से काम कर रहा हूं। कि दिनांक 30/09/2025 को रात्रि 07/00 से सुबह 08/00 बजे तक ड्युटी कर रहा था कि रात्रि करीबन 09/30 बजे सागरपाली के चिंतामणी भोई पेट्रोल पम्प में पेट्रोल डलवाने आया और मुझे बोला कि पेट्रोल डालो तब मेरे द्वारा कितना का पेट्रोल डालना
है पुछने पर चिन्तामणी भोई द्वारा मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का एवं चप्पल से मारपीट किया। उसके बाद चिन्तामणी भोई अपने भाई धीरज भोई को फोन कर बुलाया और दोनों मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का एवं चप्पल से मारपीट करते हुए आज तूझे जान से मार देंगे कहकर मुझे जमीन में घसीट दिया।
मारपीट करने से मेरे चेहरा, दाहिने हाथ, कमर, पैर में चोट आकर दर्द हो रहा है। घटना को मेरे साथ काम करने वाले नील पटेल एवं नवीन पटेल देखे सुने व बीच बचाव किये है। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। चिंतामणी भोई, धीरज भोई के खिलाफ रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे।