सरायपाली/सिंघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 20 किलो से अधिक गांजा जब्त, कार छोड़कर आरोपी फरार
सरायपाली/ सिंघोड़ा पुलिस ने गुरुवार को अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है। मुखबिर की सूचना पर ग्राम चिवराकुटा के पास सफेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार (क्रमांक MH01EE5986) से 20.100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। कार्रवाई के दौरान कार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ग्राम चिवराकुटा में पेट्रोलिंग पर थी, तभी दोपहर लगभग 1:20 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार उड़ीसा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रही है। सूचना पर थाना चौक में नाकेबंदी की गई। कुछ देर बाद संदिग्ध कार पहुंची, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक गाड़ी को तेज़ी से भगाते हुए सिंघोड़ा मंदिर के सामने छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला।
वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में प्लास्टिक बोरी में भरे 20 पैकेट गांजा मिले। प्रत्येक पैकेट का वज़न 1-1 किलो पाया गया, कुल मिलाकर 20.100 किलो गांजा कीमती करीब 3 लाख रुपये जब्त किया गया। साथ ही, बरामद कार (कीमत लगभग 5 लाख रुपये) भी कब्जे में लेकर सील की गई। इस प्रकार कुल 8 लाख रुपये का माल ज़ब्त किया गया।
जप्ती, तौल व सील पंचनामा गवाहों की मौजूदगी में किया गया। सम्पूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने मामले में धारा 20 (B)(ii)(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।