महासमुन्द अछोली मे नवरात्र समापन, माँ दुर्गा विसर्जन के कार्यक्रम पहुंचे :अशवंत तुषार साहू
महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अछोली मे नवरात्र के समापन के अवश्य पर माँ दुर्गा विसर्जन के कार्यक्रम में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ , जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और विजयदशमी के दिन किया जाता है। इस दौरान मां दुर्गा की आरती उतारी जाती है, उन्हें सिंदूर चढ़ाया जाता है, और पारंपरिक ढोल-नगाड़ों व जयकारों के साथ उनकी मूर्ति का विसर्जन पवित्र नदी में किया । भक्त मां से अगले वर्ष फिर आने का निवेदन करते हुये अगले बरस तू जल्दी आ का नारा लगाते हुये सैकड़ो की संख्या में
जयकारा लगाते हुए विदाई दिया