बसना :- रामचंडी मंदिर गढ़ फूलझर में नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया गया। 9 दिनों तक भक्तों ने न सिर्फ माँ रामचंडी की पूजा अर्चना की बल्कि माता रानी की सेवा कर प्रसाद ग्रहण किया।
नवरात्र में भक्तों ने व्रत रखकर विशेष आरती में भाग लिया तथा नवमी तिथि को विशेष हवन पूजन कर नौ कन्याओं की विधि विधान से पूजा कर कन्या भोज कराया।
समिति अध्यक्ष चंद्रकांत भोई ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया तथा रोज भजन आरती के साथ शाम को बैठकी कीर्तन आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। संध्या के समय अपार संख्या में भक्त उपस्थित होकर आरती में भाग लिये। इस वर्ष 3058 भक्तों ने मां रामचंडी के दरबार में मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए। आरती के पश्चात सभी भक्तों के लिए भोग भंडारा रखा गया था जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया। मां के दर्शन करने समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचकर मां का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किये।
संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू ने बताया कि नवरात्र पर्व के सफल आयोजन के बाद 5 अक्टूबर को आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को रामचंडी दिवस का आयोजन रखा गया है।
जिसमें मध्य रात्रि को माँ रामचंडी की विशेष पूजा की जाएगी। इस अवसर पर वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं बंधु मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है जिसके मुख्य अतिथि छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे तथा अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, खाद्य आपूर्ति नागरिक मंत्री एवं महासमुंद जिला प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, पर्यटन एवं संस्कृति न्यास मंत्री राजेश अग्रवाल, महासमुंद लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी, बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव, सरायपाली विधायक चातुरी नंद, पूर्व संसदीय सचिव त्रिविक्रम भोई, पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र बहादुर सिंह, संरक्षक द्वय हरिचरण प्रधान एवं व्यासदेव भोई, जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान एवं ग्राम पंचायत गढ़फुलझर सरपंच श्रीमती हरप्रीत कौर उपस्थित रहेंगे।
सचिव ललित साहू ने बताया कि रामचंडी दिवस को सफल बनाने एवं भव्य रूप प्रदान करने के लिए कुल कार्यकारिणी एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई जिसमें समाज के लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए समाज के लोग विशेष रूप से जुटे हुए हैं तथा इस दिन महाभंडारा का आयोजन रखा गया है। रामचंडी दिवस के
अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर आयोजित इस विशाल सम्मेलन में सरायपाली, बसना, पिथौरा अंचल सहित रायगढ़, सारंगढ़, सरगुजा, जशपुर एवं उड़ीसा क्षेत्र के सामाजिक बंधु शामिल होंगे। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी कमलेश साहू ने दी।