बसना पुलिस ने धारदार हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार
बसना।थाना बसना पुलिस ने 2 अक्टूबर 2025 को कार्रवाई करते हुए एक युवक को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बसना में पदस्थ पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तहसील कार्यालय के सामने अरेकेल डीपा बसना में एक व्यक्ति हाथ में धारदार हथियार लहराते हुए राहगीरों को डराकर धमका रहा है। सूचना पर प्रआर 74 संतोष यादव एवं आरक्षक 744 मुकेश बेहरा मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान केदार न्यारी पिता लक्ष्मीधर न्यारी, उम्र 38 वर्ष, निवासी पुरेना थाना पाईकमाल जिला बरगढ़ (उड़ीसा), हाल निवासी तहसील कार्यालय के सामने अरेकेल डीपा बसना के रूप में हुई। आरोपी के पास से एक लोहे का धारदार परसूल बरामद किया गया जिसकी कुल लंबाई लगभग 15.06 इंच, फल की लंबाई 9 इंच, चौड़ाई 2.6 इंच से 1 इंच तथा मुठ की लंबाई 6.6 इंच पाई गई। हथियार की अनुमानित कीमत 200 रुपए बताई गई।
पुलिस ने मौके पर गवाहों की उपस्थिति में हथियार जप्त किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी किसी प्रकार का वैध दस्तावेज या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।
आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। मामला अजमानतीय होने से आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई और प्रकरण की सूचना न्यायालय को भेजी गई है।