बसना (महासमुंद)।
बसना थाना पुलिस ने अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बेल्डीह पठार से 165 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त किया है। कार्रवाई में पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। फरार आरोपीगण ने पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की।
प्रकरण के अनुसार, 01 अक्टूबर 2025 को प्रधान आरक्षक 401 शशिभूषण बरिहा हमराह आरक्षक 685 और 599 के साथ शासकीय वाहन बोलेरो क्रमांक CG03A1085 से जरायम पतासाजी और अवैध शराब रेड कार्रवाई हेतु पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेल्डीह पठार टेकरी मार्ग पर कुछ लोग बिक्री हेतु अवैध शराब रखे हुए हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी को अवगत कराया गया और पंचनामा तैयार कर गवाह भीखम खुंटे एवं धनेश्वर रात्रे को साथ लेकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां तीन युवक दिखाई दिए, जिनके पास नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम थे। पुलिस को देखते ही दो युवक भाग निकले जबकि एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम रामानंद रात्रे पिता परशुराम रात्रे (उम्र 20 वर्ष), निवासी बेल्डीह पठार थाना बसना बताया। पूछताछ में उसने अपने दो अन्य साथियों के नाम हरिशचंद खुंटे पिता नानदाउ खुंटे (उम्र 19 वर्ष, निवासी बेल्डीह पठार) और गोवर्धन निराला पिता सुदेशन निराला (उम्र 20 वर्ष, निवासी जंगलबेड़ा थाना सरायपाली) बताए।
आरोपियों के निशानदेही पर मौके से 3 नग 50-50 लीटर क्षमता वाले नीले प्लास्टिक ड्रम और 3 नग 5-5 लीटर की प्लास्टिक झिल्ली, कुल 165 लीटर महुआ शराब (कीमत लगभग ₹13,000) बरामद की गई। इसके अलावा मौके से एक पुरानी इस्तेमाली मोटरसाइकिल TVS स्पोर्ट क्रमांक CG06GW7254 (कीमत ₹20,000) भी जब्त की गई।
पुलिस वाहन में तोड़फोड़
इस दौरान दो ग्रामीण बाबूलाल मिरी और धरदास मिरी ने पुलिस को जानकारी दी कि फरार आरोपी हरिशचंद खुंटे और गोवर्धन निराला ने रोड किनारे खड़े पुलिस वाहन बोलेरो (क्रमांक CG03A1085) में तोड़फोड़ की है। जांच में सामने आया कि वाहन के सामने का कांच तोड़ा गया है। मौके पर गवाहों की मौजूदगी में नुकसानी पंचनामा भी तैयार किया गया।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी रामानंद रात्रे को मौके पर गिरफ्तार कर परिवारजनों को सूचना दी गई। घटना स्थल की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट व धारा 324(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।