महासमुंद/सांकरा में अपराध पर पुलिस की सख्ती – मजदूर पर हमला करने वाले आरोपी पर FIR, मवेशी तस्करों समेत तीन गिरफ्तार
*नाटक देखने पहुंचे मजदूर पर हमला, ईंट से सिर फोड़ा – जान से मारने की धमकी*
महासमुंद/सांकरा।ग्राम सांकरा निवासी आलेख विशाल पिता नारद विशाल (62 वर्ष) रोजी-मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। 2 अक्टूबर की रात वे ग्रामीण बैंक के पास चल रहे डोण नाटक को देखने पहुंचे थे। नाटक में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण भी मौजूद थे।
इसी दौरान सुबह लगभग 4 बजे आरोपी छत्तरर यादव और उसके साथी नाटक देखते-देखते नाचने लगे। जब आलेख विशाल ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने आपा खो दिया और गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने ईंट उठाकर उनके माथे पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और खून बहने लगा।
घटना को पीड़ित की पत्नी आसमोती विशाल सहित अन्य ग्रामीणों ने भी देखा और बीच-बचाव किया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
*सांकरा पुलिस ने मवेशी तस्करों को पकड़ा, 2 बैल जब्त – कत्लखाने ले जा रहे थे आरोपी*
महासमुंद/सांकरा।थाना सांकरा पुलिस ने 1 अक्टूबर की रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 3 मवेशी तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपियों के पास से दो नग बैल, जिनकी कीमत लगभग 16 हजार रुपये आंकी गई है, जब्त किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी साहिल मालिया (20 वर्ष), सूरज शिकारी (25 वर्ष) दोनों निवासी बड़ा टेमरी एवं मिथुन शिकारी (22 वर्ष) निवासी शिवरीनारायण, बैलों को क्रूरता पूर्वक मारते-पीटते कत्लखाने की ओर ले जा रहे थे।
पुलिस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों से जब वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस ने मौके पर ही मवेशियों को जप्त कर पशु चिकित्सक से मुलाहिजा कराया और सुरक्षित रखने की व्यवस्था की।
थाना सांकरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।