CG news महासमुंद/सिंघोड़ा।
अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। घटना के दौरान आरोपी तेज रफ्तार में भागते हुए अपनी कार को ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा बैठे, जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने कार से 10 किलो अवैध गांजा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना सिंघोड़ा में पदस्थ सउनि नीलाम्बर सिंह नेताम हमराह आरक्षक क्रमांक 799, 517, 785, 933 के साथ 04 अक्टूबर 2025 को शासकीय बोलेरो वाहन (क्रमांक CG03A1086) से देहात पेट्रोलिंग एवं अवैध मादक पदार्थ रेड कार्यवाही हेतु निकले थे।
ग्राम चिवराकुटा पहुंचने पर सुबह 08:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद आई-10 कार (MH 01 BG 6629) में दो व्यक्ति उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर गांजा लेकर आ रहे हैं। सूचना पर SDOP सरायपाली को अवगत कराया गया और एनएच-53 गनियारीपाली चौक पर नाकाबंदी की गई।
कुछ समय बाद वही कार दिखाई दी, जिसे रोकने पर आरोपियों ने तेज रफ्तार से भगा दिया। पीछा करने पर कार ग्राम सिंघोड़ा बाजार चौक के पास खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में चालक अब्दुल नदीम के दोनों हाथों में चोट आई, जबकि साथी मोहम्मद खतीफ की कमर में चोट पहुंची। दोनों को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि कार की डिक्की में सफेद बोरी में भरा 10 किलोग्राम गांजा रखा है, जिसे वे अंगुल (उड़ीसा) से नागपुर (महाराष्ट्र) ले जा रहे थे।
मौके पर गवाहों की उपस्थिति में तलाशी और जब्ती की कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों से —
10 किलो अवैध गांजा (कीमत ₹1,50,000)
आई-10 कार (कीमत ₹1,00,000)
दो मोबाइल फोन (कीमत ₹20,000)
कुल ₹2,70,000 की संपत्ति जप्त की है।
आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई —
1️⃣ अब्दुल नदीम पिता अब्दुल रहीम (29 वर्ष), निवासी यशोधरा नगर, लालझंडा चौक, थाना यशोधरा नगर, नागपुर (महाराष्ट्र)
2️⃣ मोहम्मद खतीफ पिता अब्दुल गफूर (26 वर्ष), निवासी कालाझंडा मोमीनपुरा, नागपुर (महाराष्ट्र)।
दोनों के खिलाफ धारा 20(ख)(ii)(b) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
संपूर्ण कार्रवाई सउनि नीलाम्बर सिंह नेताम के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस स्टाफ और स्थानीय गवाहों का सहयोग रहा।