CG : महासमुंद हादसे में राजनीतिक हलचल, विधायक ने जताई हत्या की आशंका — बोले, ‘यह सामान्य एक्सीडेंट नहीं’जनपद उपाध्यक्ष के पति की सड़क हादसे में मौत, विधायक बोले—यह एक्सीडेंट नहीं हत्या है जिले में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने जनपद पंचायत महासमुंद की उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। नेशनल हाईवे-353 पर साराडीह मोड़ के पास हुई इस दुर्घटना में उनके पति जितेंद्र चंद्राकर (46 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी पर सवार उनके साथी अशोक साहू गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बेलसोंड़ा निवासी जितेंद्र चंद्राकर और उनके मित्र अशोक साहू रविवार शाम स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान महासमुंद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही टाटा सफारी (क्रमांक CG 04 QH 5836) ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर दूर जा गिरे और स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जितेंद्र चंद्राकर को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।विधायक ने उठाए सवाल, कहा—यह सुनियोजित हत्या हो सकती है घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह महज सड़क हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। विधायक ने दावा किया कि मृतक की किसी अमर अग्रवाल नामक व्यक्ति से पुरानी रंजिश थी, और यह घटना उसी विवाद से जुड़ी हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई उजागर की जाए।
ग्रामीणों का आक्रोश, सफारी पर पथराव हादसे की खबर फैलते ही बेलसोंड़ा और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर टाटा सफारी पर पथराव कर दिया, जिससे वाहन के शीशे टूट गए। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और दोनों वाहनों को जब्त कर सिटी कोतवाली थाना पहुंचाया।
चालक ने किया सरेंडर, पुलिस जांच में जुटी इस बीच, हादसे में शामिल टाटा सफारी चालक अग्रवाल नामक व्यक्ति ने खुद को सिटी कोतवाली पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। उसने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि घटना अनजाने में हुई। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
अस्पताल में उमड़ा जनसैलाब
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, पूर्व अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया गया कि हुलसी चंद्राकर भाजपा से जनपद पंचायत महासमुंद की उपाध्यक्ष हैं और पूर्व में ग्राम पंचायत बेलसोंड़ा की उपसरपंच रह चुकी हैं।
पुलिस ने कहा—जांच के बाद ही स्पष्ट होगा सच
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और वाहन की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह साधारण हादसा था या किसी षड्यंत्र का परिणाम। पुलिस ने घटनास्थल से वाहन के टुकड़े और CCTV फुटेज भी जब्त किए हैं। फिलहाल बेलसोंड़ा गांव में शोक की लहर है और लोग जितेंद्र चंद्राकर को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।