Thursday, July 31, 2025
Uncategorizedरायगढ़ raigarhबसना - विशाल ऑपरेशन शिविर...24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 30 से अधिक...

बसना – विशाल ऑपरेशन शिविर…24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 30 से अधिक मरीजों का सफल ऑपरेशन…

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे दिनांक 27 मई को विशाल ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया ।

 

प्रदेश के प्रख्यात सर्जनो की टीम बसना अपनी देवाये देने पहुंचे थे। खुशी की बात है रायपुर के डाक्टरों की टीम ने प्रेस वार्ता में बताया कि, बसना आकर बसनावासियो एवं अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डा एन के अग्रवाल एवं उनके पूरे नर्सिंग होम परिवार के सम्मान जनक, सहयोगात्मक व्यवहार से काफी प्रभावित हुए है।

उन्होंने बताया कि, हम बहुत खुश है कि, डा एन के अग्रवाल बसना क्षेत्र की जनता की सेवा हेतु हमे चुना है।

वरना आज के परिवेश मे डाक्टरों की कमी नही है। अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे उच्च स्तरीय आपरेशन थियेटर और वो सारी फेसिलिटी जो एक बडे से बडे हास्पीटल मे होती है ,वो सारी सुविधाओं से लैस है। राम कृष्ण हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर संदीप दवे, बालाजी हॉस्पिटल से डॉक्टर पुष्पेंद्र नायक एवं लोटस हॉस्पिटल से डॉक्टर योगेश बारापात्रे एवं अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के सभी विशेषज्ञ डॉक्टर मिलकर एक ही दिन में अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे 24 घंटे रात दिन एक करके 30 ऑपरेशन कर रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें किडनी एवं पथरी के दूरबीन द्वारा 15 ऑपरेशन किया गया है । पेट से संबंधित 10 ऑपरेशन किया गया।

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ संदीप दवे द्वारा हर्निया ,गाल ब्लैडर की पथरी की ,बच्चेदानी के ऑपरेशन अंडाशय की गठान का सफल आपरेशन किया गया ।और इसी तरह 28 मई को नाक-कान- गला से संबंधित 4 ऑपरेशन अग्रवाल नर्सिंग होम में सफलतापूर्वक किया गया है। इस भव्य शिविर के दौरान अंचल के पत्रकार साथियों के साथ प्रेस वार्ता भी आयोजित था, जिसमें डॉक्टर्स के साथ बडी संख्या में मरीज के परिजन, क्षेत्रीय गणमान्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सभी रूबरू हुए। ज्ञात हो कि,अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ ही साथ,,अब सुपर स्पेशलिटी की भी सुविधा प्रदान करते आ रहा है। जितने भी ऑपरेशन हुए उनमें सभी जटिल थे,, ऑपरेशन सरल नहीं था..

पर उन सभी ऑपरेशन को दूरबीन पद्धति यानी लेप्रोस्कोपिक या एंडोस्कोपिक पद्धति से सफल करना एक चैलेंज था । सभी मरीजों का इलाज बहुत ही कम दरों में तथा आयुष्मान कार्ड द्वारा निर्धारित पैकेज में किया गया है। साथ ही साथ उनके रहने एवं खाने की पूरी संतुष्टि के साथ उत्तम व्यवस्था भी की गई थी । यह शिविर उन मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ है जो कि, बड़े अस्पताल जाकर कमजोर व आर्थिक स्थिति के कारण आपरेशन नही करा पा रहे थे ,,बसना में इस प्रकार के जटिल ऑपरेशन वह भी दूरबीन पद्धति द्वारा संभव कर पाना एक सपना और चैलेन्ज से कम नही था । परंतु अग्रवाल नर्सिंग और रायपुर की विशेषज्ञ टीम के संयुक्त तत्वाधान से इस सफलता को अंजाम दिया गया है। प्रेस वार्ता में डॉ संदीप दवे से हमारे प्रतिनिधि के पूछने पर उन्होंने बताया कि, बसना अग्रवाल नर्सिंग होम की जो सुविधाएं हैं और जो डॉक्टर्स की टीम है.. वह प्रदेश के बड़े अस्पतालों से, कहीं से भी कम नहीं है , ,और यहां के ऑपरेशन थिएटर विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस है,, जिससे हमें बसना में भी आकर बड़े ऑपरेशन और जटिल से जटिल मुश्किलों का सामना करने के लिए भी हमें हिम्मत हो पाती है ,,और ऑपरेशन में सफलता हासिल होती है । इस शिविर में मात्र महासमुंद जिला ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के गोंदिया शहर,, रायपुर के कुछ मरीज, उड़ीसा एवं रायगढ़ जिले से भी मरीजों ने भर्ती होकर ऑपरेशन कराया और सभी उम्र वर्ग के मरीज जिसमें 15 महीने के बच्चे से लेकर 90 साल के बुजुर्गों तक का ऑपरेशन हुआ और सभी के सभी 100% सफल रहा । हड्डी रोग से संबंधित तीन ऐसे ऑपरेशन भी किया गया जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को सिर से लेकर पैर के उंगलियों तक में चोट लगी थी,, हाथ व पसलियां टूटी थी.. फेफड़े में खून का जमाव था.. पैर की दोनों हड्डियां टूटी थी.. मरीज वेंटिलेटर में भी था.. उसके बावजूद, सभी विषम परिस्थितियों से मरीज को निकालकर सभी का ऑपरेशन कर मरीज को स्वस्थ किया गया है। फक्र की बात है,, अग्रवाल नर्सिंग होम पूरे जिले में जटिल से जटिल ऑपरेशन के लिए नित- नए आयाम गढते जा रहा है ,,जिसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सभी को लाभ प्राप्त हो रहा है।
डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि हम निरंतर ऐसे शिविर का आयोजन करते रहेंगे।और अंचल के रोगियों का यथासंभव रोगमुक्त करने में हमारी टीम का अथक प्रयास जारी रहेगा.

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

आज का राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य

आज का राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य 🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉 🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻गुरुवार, ३१ जुलाई २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०५:५५ सूर्यास्त: 🌅 ०७:१२ चन्द्रोदय: 🌝 ११:३५ चन्द्रास्त: 🌜२२:५० अयन 🌘 दक्षिणायणे...

हेल्थ प्लस