CG पिथौरा : जनपद कार्यालय का घेराव के लिए इस गांव के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन करोड़ों का घोटाला का आरोप पिथौरा ग्रामीण – जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में दिनांक 26/09/2025 शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत में हुए कार्यों का जायजा लिया, वहीं, हाल ही में पंचायत में हुए भौतिक सत्यापन की जाँच रिपोर्ट शिकायतकर्ता को उपलब्ध नहीं कराए जाने पर शिकायतकर्ता एम.डी. सागर ग्राम वासियों ने जिला सीईओ के समक्ष इस संबंध में आपत्ति करते हुए कहा था कि उन्हें लगातार जनपद अधिकारियों द्वारा जाँच प्रतिवेदन के लिए घुमाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पारदर्शिता के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, जबकि जाँच रिपोर्ट उन्हें नहीं सौंपी जा रही।
इस पर जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तत्काल शिकायतकर्ता को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। शिकायतकर्ता ने बताया था कि कुछ दिन पहले ही जाँच अधिकारी रामनारायण पटेल, गुलाब प्रसाद सामल, डी.एल. बरिहा और जसवंत सिंह पैकरा द्वारा पंचायत में भौतिक सत्यापन किया गया था। इस दौरान भारी अनियमितताएँ उजागर हुईं।
लेकिन बता दे आपको जिला सीईओ के बातों को भी, पिथौरा जनपद सीईओ और जांच अधिकारियों द्वारा नजर अंदाज कर दिया गया, और आज तक जांच प्रतिवेदन शिकायतकर्ता को नहीं दिया गया,
जाँच में यह तथ्य सामने आया कि पंचायत सचिव द्वारा करीब 60 लाख रुपये के बिल प्रस्तुत किए गए, जबकि लगभग 2 करोड़ रुपये के बिल का कोई दस्तावेज मौजूद नहीं है। इतना ही नहीं, साहू इंटरप्राइजेज को किए गए भुगतानों से संबंधित कोई बिल या वाउचर भी उपलब्ध नहीं है। जिसका जाँच किया गया है किन्तु जांचकर्ता अधिकारियों द्वारा,पूर्व सरपंच और पंचायत सचिव को बचाया जा रहा है, और शिकायतकर्ता को जाँच प्रतिवेदन नहीं दिया जा रहा है l
अगर जांच अधिकारियों द्वारा दिनांक 12/10/2025 तक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर एक प्रति शिकायतकर्ता एमडी सागर को नहीं दिया जाता है, तो ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के पंच और ग्रामीणों द्वारा दिनांक 13/10/2025 को कार्यालय जनपद पंचायत कार्यालय पिथौरा का घेराव किया जावेगा, जिसका संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी,
इस बीच पंच गण, खिरोद पटेल, अमितेष बरिहा, लक्ष्मीलाल यादव, चम्पोलता यादव, ग्रामीण जन – गंगाधर बरिहा,सोनाराम पटेल, सीताराम साहू, भुनेश्वर मलिक, गजानन्द साहू, विनोद यादव, प्रदीप यादव, मनोज यादव, चम्पत यादव, किशोर नायक, रोहित यादव, कुलदीप साहू, गोविंद भोई, वेणुधर पटेल, देवनारायण बरिहा, राजू बरिहा, घनश्याम पटेल, हेमसागर खम्हारी, आदि उपस्थित रहे,