CG सरायपाली : धान के सैकड़ों ट्रक हो चुके रहते हैं पार, सरकार बाद में लगाती है जांच चौकी — छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर माफिया सक्रिय, कटाई की शुरुआत के साथ बढ़ी अवैध खरीदी की हलचल
सरायपाली (महासमुंद)।
छत्तीसगढ़ और ओडिसा दोनों ही जगहें धान की कीमत 3100 है पिछले कार्यकाल से ही जब ओडिसा में बीजेपी की सरकार बनी 3100 रु धान खरीदी की शुरुवात की गई इसके बावजूद अवैध धान का सिलसिला जारी रहा धान कटाई की शुरुआत होते ही सरायपाली-बसना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में अवैध धान परिवहन का खेल तेज हो गया है। छत्तीसगढ़ में भी 3100 रु प्रती क्वींटल भुगतान के साथ 15 नवंबर से धान खरीदी की शुरुवात होगी उसके पहले किसानों का टोकन कट चुका रहा होगा फिलहाल ओडिशा सीमा से लगे कई इलाकों में हर साल की तरह इस बार भी सैकड़ों ट्रक बिना जांच के गुजरते दिखाई दे देंगे चुकी उड़ीसा में धान कटाई की शुरुवात हो चुका है सरकार हर वर्ष दावा करती है कि अवैध धान की रोकथाम के लिए सख्त निगरानी की जाएगी, लेकिन हकीकत यह है कि जांच चौकियां तब लगाई जाती हैं जब धान का एक बड़ा हिस्सा पहले ही राज्य की सीमाएं पार कर चुका होता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, धान की फसल अभी पूरी तरह कटी भी नहीं है, लेकिन व्यापारी और बिचौलिए पहले से ही सक्रिय हैं। रात के अंधेरे में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से ओडिशा की दिशा में धान भेजने की तैयारियां की जा रहा है। सूत्रों का और ग्रामीणों का कहना है कि जिन इलाकों में पुलिस चौकी या राजस्व अधिकारी की मौजूदगी होती है, वहां अभी जांच चौकी नहीं बैठाई गई है इसका फायदा उठाकर तस्कर अभी से अवैध धान का काम चालू करते है चुकी अवैध धान रोकने जॉच चौकी बैठने के बाद काफी दिक्कत होती है फिर भी धान कोचिया कुछ सेटिंग और चोरी रास्ते धान पार करवा ही देते है !