महासमुंद में छात्र और पालकों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला, कहा….जब तक शिक्षक की पोस्टिंग नही होती, तब तक नही खुलेगा ताला
संवाददाता मोनेन्द्र कुमार व्यवहार की रिपोर्ट
महासमुंद जिला में लचर शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्र और उनके अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। शिक्षक की कमी के कारण प्रभावित हो रहे पढ़ाई को लेकर अभिभावकों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़कर जमकर नारेबाजी की। नाराज परिजनों ने कहा कि….जब तक स्कूल में टीचर की पोस्टिंग नही हो जाती, तब तक स्कूल के गेट से ताला नही खुलेगा। उधर स्कूल के गेट पर ताला जड़ने और अभिभावकों की नाराजगी की खबर के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला महासमुंद जिला के शासकीय प्राथमिक शाला भावा का है। बताया जा रहा है कि यहां कक्षा पहली से पांचवी तक बच्चों की दर्ज संख्या 35 है। वहीं बच्चों को पढ़ाने के लिए 2 शिक्षक पदस्थ है। लेकिन एक शिक्षक पिछले कई महीनों से छुट्टी पर ही है। ऐसे में एक शिक्षक के कंधे पर सभी पांच कक्षा की जवाबदारी होने से बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। ग्रामीणों द्वारा बार बार इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई हल नही हो सका।
जिससे त्रस्त होकर आज नाराज पालकों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। नाराज ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक स्कूल में एक और शिक्षक की पदस्थापना नही होता, तब तक स्कूल के गेट पर ताला लगा रहेगा। ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।