महासमुंद। शहर में अलग-अलग घटनाओं के चलते तीन अलग-अलग मामलों में लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनमें एक सड़क हादसा, एक घर में चोरी और एक वाहन से बैटरी चोरी का मामला शामिल है। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पहला मामला — कार की ठोकर से पिता-पुत्र घायल / वार्ड नंबर 21 क्लबपारा, महासमुंद निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है और 10वीं तक शिक्षित है।
दिनांक 06/10/2025 की रात लगभग 08:45 बजे, वह अपने बेटे सेतज चावला के साथ बुलेट मोटरसाइकिल (CG 04 MT 6636) से खरोरा की ओर से महासमुंद आ रहा था।
जैसे ही वे खालसा ढाबा के सामने पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही कार क्रमांक CG 06 HE 8881 के चालक दीपक ठाकुर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से ठोकर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बुलेट सहित नीचे गिर गए। पिता को दाहिने हाथ की कोहनी, पीठ, कमर और सिर में चोट आई, जबकि बेटे सेतज चावला को बाएं हाथ की कलाई और तीन उंगलियों में चोट लगी।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी चेतन लुनिया और विकास वैद्य हैं। घायलों ने जिला अस्पताल महासमुंद में उपचार कराया और बाद में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
दूसरा मामला — शिक्षिका के घर में चोरी, लैपटॉप और चांदी के पायल पार / वार्ड नंबर 03 ईमलीभाठा, महासमुंद निवासी महिला ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि वह MSC जूलॉजी की पढ़ाई कर चुकी हैं और वर्तमान में शिक्षा विभाग महासमुंद में सहायक ग्रेड-02 के पद पर पदस्थ हैं। दिनांक 01/10/2025 को वे अपने मायका कोरबा गई थीं। उनके घर की साफ-सफाई का कार्य राखी मानिकपुरी करती है, जो प्रतिदिन घर आती है। दिनांक 04/10/2025 की शाम 6 बजे राखी ने सफाई कर घर का लाइट जलाकर ताला लगाकर चली गई थी।
अगले दिन 05/10/2025 को सुबह 11 बजे जब वह घर पहुंची तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला बाहर से बंद था लेकिन अंदर की सिटकनी लगी हुई थी। किसी तरह दरवाजा खोलने पर अंदर का सामान बिखरा हुआ और दरवाजे टूटे मिले। पीड़िता के अनुसार, घर से 1 लैपटॉप (HP कंपनी), 4 जोड़ी चांदी के पायल, गुल्लक में रखे लगभग ₹1500, एक ट्रॉली बैग, और पर्स में रखे दस्तावेज चोरी हो गए। चोरी की कुल कीमत लगभग ₹25,000 आंकी गई है।
घर में लगे CCTV फुटेज में चोरी करने वाले लोग दिखाई दे रहे हैं। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
तीसरा मामला — ओव्हरब्रिज के नीचे खड़े वाहनों से बैटरी चोरी
वार्ड नंबर 17 कुर्मीपारा, महासमुंद निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह श्री महावीर बजरंग मेटाडोर ओनर्स कल्याण संघ महासमुंद में सचिव है।
संघ में लगभग 30 “छोटा हाथी” और “पिकअप” वाहन शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न ड्राइवर चलाते हैं और प्रतिदिन काम खत्म होने के बाद इन्हें अम्बेडकर चौक ओव्हरब्रिज के नीचे खड़ा किया जाता है।
दिनांक 21/09/2025 की रात 10 बजे दो वाहन — टाटा एस छोटा हाथी (CG 04 HU 4266) और अशोक लिलैंड दोस्त पिकअप (CG 06 GX 1518) — पार्क किए गए थे। अगली सुबह 22/09/2025 को 6 बजे देखा गया कि दोनों वाहनों से बैटरी गायब थी।
इसी तरह 03/10/2025 की रात 8 बजे टाटा एस (CG 06 4526) को खड़ा किया गया था, जिसकी बैटरी भी अगली सुबह चोरी हो गई।
तीनों बैटरियों की कुल कीमत लगभग ₹8,000 बताई गई है।
संबंधित व्यक्ति ने काफी तलाश की, लेकिन चोरी हुए सामान का पता नहीं चलने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने सभी मामलों में अलग-अलग अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसे में लापरवाह चालक के खिलाफ, चोरी के मामलों में अज्ञात चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम सक्रिय है।