बलौदाबाजार : पलारी आबकारी विभाग की टीम पर हमला, वर्दी फाड़ी मोबाइल तोड़ा, मोहतरा बाजार के दौरान विवाद में युवक व परिवार पर हमला — गिधौरी डैम किनारे पिकनिक मनाने गए युवकों पर हमला, सिर पर चोट 4 अलग अलग थाना मे FIR दर्ज
थाना बलौदा गांव के युवक पर डंडे से हमला, पिता-माता भी हुए घायल: ग्राम मोहतरा में मंगलवार शाम बाजार के दौरान विवाद की स्थिति में युवक व उसके परिवार पर हमला हो गया। जानकारी के अनुसार राकेश कुमार साहू (23 वर्ष) निवासी मोहतरा ने बताया कि उसके पिता रामजी साहू शाम करीब 6 बजे बाजार गए थे। इस दौरान गांव के हेमंत साहू उर्फ रज्जू गाली गलौज कर रहा था। रामायण कार्यक्रम के चलते राकेश के पिता ने उसे समझाया तो वह उलझ गया। राकेश द्वारा बात करने पर हेमंत ने मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी और अपने भाई धनश्याम साहू को बुला लिया। धनश्याम ने राकेश के सिर पर डंडे से वार किया, जिससे उसे चोट लगी। बीच-बचाव करने आए पिता रामजी साहू और मां सावन बाई को भी चोटें आईं। घटना के प्रत्यक्षदर्शी लाला साहू हैं। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2️⃣थाना गिधौरी डैम किनारे पिकनिक मनाने गए युवकों पर हमला, सिर पर चोट : गिधौरी दलदली डेम में सोमवार को पिकनिक मनाने गए युवकों पर कुछ अज्ञात लड़कों ने हमला कर दिया। ग्राम पवनी निवासी पल्लव सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्तों रोशन तिवारी, दुर्गेश साहू, मुकेश साहू, महेश पटेल, नारायण साहू, योगेश साहू, नीरज साहू और देव साहू के साथ पिकनिक मनाने गए थे। शाम करीब 5 बजे जब वे फोटो ले रहे थे, तभी कुछ बाहर के युवक गालियां देने लगे। रोशन तिवारी ने मना किया तो उन्होंने हाथ-मुक्के, डंडे, पाइप और बेल्ट से हमला कर दिया। बीच-बचाव में पल्लव सिंह को भी सिर, आंख और पीठ में चोटें आईं। बाद में उन्होंने हमलावरों की तस्वीरें मोबाइल में कैद कर लीं, जिनमें से तीन युवकों — पप्पू साहू (ग्राम तेंदुभाठा), खिलेश विश्वकर्मा और अविनाश निषाद की पहचान की गई। घटना की रिपोर्ट गिरौदपुरी चौकी में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने धारा 296, 351(2), 3(5) BNS के तहत मामला कायम कर लिया है।
3️⃣ थाना पलारी आबकारी विभाग की टीम पर हमला, वर्दी फाड़ी, मोबाइल तोड़ा: ग्राम जंगलोर में अवैध शराब पर रेड के दौरान आबकारी टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। उप निरीक्षक ने बताया कि मुखबीर सूचना पर सुबह करीब 9:50 बजे ग्राम जंगलोर में बोधराम खंडेलवाल के घर के पीछे बाड़ी में रेड की जा रही थी। तभी बोधराम ने गाली-गलौज करते हुए मोबाइल छीनकर फेंक दिया और हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया।वहां मौजूद महिला होमगार्ड दुर्गेश्वरी कुर्रे, चालक नरेन्द्र कोसले और भूपेश कुर्रे ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी मारपीट का सामना करना पड़ा। आरोप है कि बोधराम ने महुआ शराब नष्ट कर दी और जान से मारने की धमकी दी।थाना पलारी पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
4️⃣ थाना भाटापारा टहलने निकले मजदूर पर अज्ञात व्यक्ति का हमला, ईंट से सिर फोड़ा: भाटापारा शहर के भगतसिंह वार्ड में सोमवार रात एक मजदूर पर अज्ञात युवक ने हमला कर दिया।पीड़ित ने बताया कि वह रोजी-मजदूरी करता है और 6 अक्टूबर की रात खाना खाकर टहलने निकला था। जब वह रायल इन होटल के पास पहुंचा, तब एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे पूछा कि आसपास शराब कहां बिकती है। जानकारी न होने की बात कहने पर वह नाराज होकर गालियां देने लगा और अचानक ईंट उठाकर सिर पर तीन बार वार कर दिया।हमले में पीड़ित के सिर और माथे पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।